मुझे गर्व है कि मैं सिंधिया का चमचा ही नहीं पूरी कढ़ाई हूं, कैबिनेट मंत्री ने की सार्वजनिक स्वीकारोक्ति | Cabinet Minister made public confession I am proud that I'm a scoop of scindia

मुझे गर्व है कि मैं सिंधिया का चमचा ही नहीं पूरी कढ़ाई हूं, कैबिनेट मंत्री ने की सार्वजनिक स्वीकारोक्ति

मुझे गर्व है कि मैं सिंधिया का चमचा ही नहीं पूरी कढ़ाई हूं, कैबिनेट मंत्री ने की सार्वजनिक स्वीकारोक्ति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: January 13, 2020 1:19 pm IST

अशोकनगर । मध्यप्रदेश सरकार में श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बड़ा बयान दिया है। सिंधिया परिवार पर अपनी आस्था प्रगट करते हुए श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया का चमचा हूं और जीवन भर रहूंगा । श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने आगे कहा कि मुझे गर्व है कि मैं सिंधिया जी का चमचा हूं।

ये भी पढ़ें- ATM से निकाले 100 रुपए निकला 500 का नोट, देखते ही देखते लोगों ने नि…

सांसद केपी यादव की बात पर पलटवार करते हुए श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि कल तक केपी यादव भी गाड़ी के पीछे दौड़ते थे, मुझे गर्व है में इतनी बड़ी हस्ती का चमचा हूं ।

ये भी पढ़ें- POK पर आर्मी चीफ की चेतावनी पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन की तीखी प्रत…

आज जो कुछ भी हूं उन्ही की बदौलत, मुझे चमचा के अलावा कढ़ाई भी कह दोतो ऐतराज नहीं है।