कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री ने दिग्विजय सिंह को बताया एक नंबर का ब्लैकमेलर, कहा- रेत से लेकर शराब तक हर धंधे में हैं शामिल | Cabinet Minister in Congress Government Umang Singhar Told Digvijay Singh the number one blackmailer said- involved in every business from sand to wine

कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री ने दिग्विजय सिंह को बताया एक नंबर का ब्लैकमेलर, कहा- रेत से लेकर शराब तक हर धंधे में हैं शामिल

कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री ने दिग्विजय सिंह को बताया एक नंबर का ब्लैकमेलर, कहा- रेत से लेकर शराब तक हर धंधे में हैं शामिल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: September 3, 2019 6:47 am IST

भोपाल। कमलनाथ सरकार के वन मंत्री उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला बोला है।

ये भी पढ़ें- अजीत जोगी ने गिरफ्तारी को बताया बदले की भावना में की गई कार्रवाई, क…

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने IBC 24 से बात करते हुए दिग्विजय सिंह एक नंबर का ब्लैकमेलर बताया है, सिंगार ने कहा कि वो कौन सा धंधा है जो वो नहीं करते हैं। दिग्विजय सिंह रेत से लेकर शराब तक के कारोबार में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- बेटे ने किया सांसद निधि का वितरण, कांग्रेस ने बताई सियासी लॉन्चिंग

वन मंत्री उमंग सिंघार यहीं नहीं रुके उन्होंने दिग्विजय सिंह को लताड़ लगाते हुए कहा कि वो हिंदू आतंकवाद पर बयान देकर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाते हैं। दिग्विजय सिंह इस तरह की बयान बाजी क्यों करते हैं ये सबको मालूम है।

 
Flowers