कैबिनेट की बैठक आज, शराब नीति और बार नीति में बदलाव सहित इन प्रस्ताव में में लग सकती है मुहर | Cabinet meeting today, including changes in liquor policy and bar policy, these proposals may be approved

कैबिनेट की बैठक आज, शराब नीति और बार नीति में बदलाव सहित इन प्रस्ताव में में लग सकती है मुहर

कैबिनेट की बैठक आज, शराब नीति और बार नीति में बदलाव सहित इन प्रस्ताव में में लग सकती है मुहर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: October 5, 2019 12:54 am IST

भोपाल। कमलनाथ कैबिनेट की बैठक आज होने वाली है। बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा होगी। बैठक में शराब नीति में बदलाव का प्रस्ताव, वन क्षेत्र से लगे रिसोर्ट में बार नीति के सरलीकरण का प्रस्ताव आने की भी संभावना है। बार लाइसेंस के लिए अब 5 लाख की अनिवार्यता खत्म होने की भी संभावना है।

ये भी पढ़ें — इसरो वैज्ञानिक की हत्या को लेकर सनसनीखेज खुलासा, गे-सेक्स पार्टनर ने पैसों के लिए उतारा मौत के घाट

बार लाइसेंस में बदलाव के तहत अब डेढ़ लाख रुपए में लाइसेंस मिलेगा, इसके अलावा 10 कमरों की बाध्यता भी खत्म होकर 5 कमरों तक होगी सीमित होगी। वहीं कैबिनेट में डीजी के 1 पद को बढ़ाए जाने का प्रस्ताव लाया जाएगा।

ये भी पढ़ें — मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पत्नी वीणा के साथ डोंगरगढ़ पहुंचे पूर्व सीएम रमन सिंह, संध्या आरती में हुए शामिल

जबलपुर एयरपोर्ट के लिए 50 हेक्टेयर अतिरिक्त जमीन देने का प्रस्ताव भी आने की संभावना है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेरिटेज बिल्डिंग प्रोत्साहन योजना का मसौदा तैयार किया जाएगा। वहीं मुंबई में बने मध्य प्रदेश के मध्य लोक भवन के संचालन का जिम्मा पर्यटन विभाग को सौंपा जाएगा, पर्यटक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें —  त्योहारी सीजन पर ट्रेनों में हाउस फुल, दिवाली पर घर जाने वालों के लिए रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेन

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/yBseSLYbmG4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers