कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा, ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने पर चर्चा | Cabinet meeting reviewing the work of various departments to increase lockdown

कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा, ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने पर चर्चा

कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा, ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने पर चर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : April 12, 2020/8:57 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां मुख्यमंत्री निवास में मंत्रीगणों और अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंत्रिपरिषद के सदस्य और अधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में केबिनेट बैठक शुरू, राज्य मे…

भूपेश कैबिनेट की बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर भी चर्चा हुई, लॉक डाउन बढ़ाने के मद्देनजर विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा भी की गई है। ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने पर भी यहां चर्चा हुई है, कृषि व पेयजल की स्थिति की CM ने समीक्षा की है। बैठक में सीएम ने सड़क-पुल पुलियों के कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: लापता कारोबारियों की योजना बनाकर की गई थी हत्या, शवों को दफन करने प…

बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति और लॉकडाउन की स्थिति पर चर्चा की गई है। राज्य में लॉकडाउन बढ़ाए जाने पर भी चर्चा हुई, बैठक में मुख्यमंत्री ने बीते दिन पीएम मोदी से हुई चर्चा को मंत्रियों के साथ साझा किया।

ये भी पढ़ें: IG विवेक शर्मा ने “गीत हम गाएंगे कोरोना को हराएंगे” स्लोगन देकर बढ़…

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई इस बैठक में मुख्य सचिव आर पी मंडल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती मनिंदर कौर द्विवेदी, खाद्य सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह, उप सचिव श्रीमती सौम्या चौरसिया सहित विभिन्न विभागों के सचिव भी उपस्थित रहे।