CAA: जामिया छात्रों के समर्थन में बॉलीवुड के ये सितारें, ट्वीट कर लिखा- निर्दोष लोगों की पिटाई की जा रही है? | CAA violence: Bollywood star support of Jamia students

CAA: जामिया छात्रों के समर्थन में बॉलीवुड के ये सितारें, ट्वीट कर लिखा- निर्दोष लोगों की पिटाई की जा रही है?

CAA: जामिया छात्रों के समर्थन में बॉलीवुड के ये सितारें, ट्वीट कर लिखा- निर्दोष लोगों की पिटाई की जा रही है?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: December 18, 2019 11:06 am IST

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन देश के अलग-अलग राज्यों में छिटपुट विरोध हो रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड से भी अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रहे हैं। तमाम बड़े सितारों जामिया छात्रों के समर्थन करते दिख रहे हैं। हालांकि अमिताभ बच्चन, आमिर, सलमान और शाहरुख खान ने इस मुद्दे पर अब तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Read More News: CAA और NRC के विरोध की आशंका, महाकाल की नगरी में धारा 144 लागू
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अगर नागरिकों द्वारा अपने विचार व्यक्त करने से हर बार यही होता रहे तो कैब को भूल जाइए। हमें एक बिल पास करना चाहिए और अपने देश को लोकतांत्रिक देश कहना छोड़ देना चाहिए। अपने मन की बात कहने के लिए निर्दोष लोगों की पिटाई की जा रही है? बर्बर है।’

Read More News:नागरिकता कानून: जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा- देश के मुस्लिमों क…

बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जो हो रहा है, वह सही नहीं है। जिस तरह से यह हो रहा है, वह सही नहीं है। लोगों के पास अधिकार है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से अपने विचार रख सकें। यह हिंसा काफी दुखद है और साथ ही इसकी वजह से हमें अपने साथियों की चिंता हो रही है। किसी भी परिस्थिति में, लोकतंत्र से हमारा विश्वास नहीं हिलना चाहिए।’

Read More News:Watch Video: युवती ने अपने ही प्रेमी को बीच सड़क पर घसीट-घसीटकर पीट…

बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बोलने का अधिकार, अभिव्यक्ति का अधिकार, और चुनने का अधिकार। मुझे आश्चर्य हो रहा है कि क्या यह सभी केवल पाठ्यपुस्तकों के लिए हैं, या हम सच में लोकतंत्र में रहते हुए नागरिकों के अधिकारों का सम्मान करते हैं, जैसे हमारा दिल दिल्ली के छात्रों के लिए रो रहा है। हिंसा किसी भी चीज का समाधान नहीं है। हम किस दिशा में जा रहे है?’

 

संध्या मृदल लिखा ने लिखा – नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बिगड़ते माहौल पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने 16 दिसंबर को ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘यह शांति, एकता और भाईचारा बनाए रखने का समय है. सभी से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाह और झूठ से दूर रहें।’ पीएम मोदी को रिट्वीट करते हुए अभिनेत्री संध्या मृदल ने लिखा, ‘सर, जरूरत है कि आप विभिन्न राज्यों में पुलिस को बुलाएं और इस हिंसा को रोकें। ट्वीट बाद में कर लेना, धन्यवाद।’

अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने भी पीएम मोदी के ट्वीट को ही रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘सर, फिर आप सभी से कहिए की आपके आईटी ट्विटर हैंडल सेल से दूर रहें। वह सबसे ज्यादा अफवाहें और झूठ फैला रहे हैं और पूरी तरह से भाईचारे, शांति और एकता के खिलाफ हैं। असली, ‘टुकडे टुकडे’ गैंग आपका आईटी सेल है, कृपया उन्हें नफरत फैलाने से रोकें।’

Read More News:शाहरुख खान की बेटी सुहाना की वायरल हो रही ये PIC, साथ में लड़के को ..

Read More News:विपक्षी दलों ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, सोनिया गांधी बोली- जनता क.

आयुष्मान खुराना ने ट्वीट किया, ”स्टूडेंट्स के साथ जो हुआ उससे बेहद परेशान हूं और ये निंदनीय है । हम सभी को प्रदर्शन करने का अधिकार है । हालांकि इन प्रदर्शनों के बाद न ही हिंसक घटनाएं होनी चाहिए और न ही सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाना चाहिए । मेरे देशवासियों, ये गांधी का देश है । अहिंसा ही हथियार होना चाहिए । लोकतंत्र में यक़ीन रखना चाहिए ।”

Read More News:प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान परस्त ताकतों को किया आगाह, गड़बड़ी फैलाने…

मनोज वाजपेयी ने लिखा, ”ऐसा दौर हो सकता है जब अन्याय को रोकने के लिए हमारे पास ताकत न हो । लेकिन कभी भी ऐसा नहीं होना चाहिए कि हम विरोध तक न कर पाएं । मैं स्टूडेंट्स और उनके लोकतांत्रिक अधिकारों के साथ हूं । प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स के साथ हिंसा की मैं निंदा करता हूं ।”

 
Flowers