मुंबई। सीएए को लेकर फिल्म इंडस्ट्री भी बंटी नजर आ रही है। फिल्मी सेलीब्रेटीस में कुछ तो इस कानून का समर्थन कर रही हैं और कुछ लोग विरोध पर उतारू हैं। इसी बीच सुपरस्टार और राजनेता कमल हासन ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि मेरी लड़ाई अत्याचार खत्म होने तक जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें: औवेसी बोले, नागरिकता कानून के विरोध में घरों पर लहराएं तिरंगा, ‘संविधान बचाओ …
कमल हासन ने ट्वीट कर लिखा है, ‘ऐसे समय में उन्हें समझना चाहिए कि संसद में बहुमत उन्हें मेरे राष्ट्र को नष्ट करने का अधिकार नहीं देता है। सीएए के बाद, उनकी अगली दिमागी उपज NRC है। आप दस्तावेजी साक्ष्य या उसके अभाव के आधार पर किसी के वंश को अस्वीकार नहीं कर सकते। जब तक यह अत्याचार बंद नहीं होगा तब तक मेरी लड़ाई जारी रहेगी।’
ये भी पढ़ें: बीजेपी की धन्यवाद रैली में आतंकी हमले का खतरा, प्रधानमंत्री मोदी NR…
बता दें कि कमल हासन ने मद्रास विश्वविद्यालय में भी CAA का विरोध कर रहे छात्रों से मुलाकात की थी। हासन वहां विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ एकजुटता का भाव दिखाने के लिए गए थे। कमल हासन ने कहा कि मुझे अंदर नहीं जाने दिया गया। जबतक मैं मर नहीं जाता, खुद को छात्र ही समझूंगा। मैं यहां छात्रों का समर्थन करने आया हूं। एक राजनीतिक पार्टी के नाते भी मेरा कर्तव्य है कि मै आवाज उठाऊं।
ये भी पढ़ें: बीजेपी ढाई सौ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 3 करोड़ परिवारों को CAA का मतलब स…
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Yz9PT9ejc1o” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>