CAA-NRC का विरोध, ओवैसी बोले- अब कागज नहीं दिखाएंगे, सीना दिखाकर कहेंगे मार गोली.. | CAA-NRC protest: Owaisi says Sew the shot and shoot

CAA-NRC का विरोध, ओवैसी बोले- अब कागज नहीं दिखाएंगे, सीना दिखाकर कहेंगे मार गोली..

CAA-NRC का विरोध, ओवैसी बोले- अब कागज नहीं दिखाएंगे, सीना दिखाकर कहेंगे मार गोली..

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: February 10, 2020 7:32 am IST

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। इस बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का सरकार के खिलाफ लगातार बयान सामने आ रहे हैं।

Read More News: SC-ST एक्ट पर राहुल गांधी बोले- BJP-RSS की विचारधारा आरक्षण के खिलाफ, हम ऐसा …

ओवैसी ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है। ओवैसी ने कहा कि जो मोदी-शाह के खिलाफ आवाज उठाएगा वो सही मायने में मर्द-ए-मुजाहिद कहलाएगा। मैं वतन में रहूंगा, कागज नहीं दिखाउंगा। कागज अगर दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे कि मार गोली। मार दिल पे गोली मार क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है।

Read More News: नहीं टूटेगा स्काईवॉक, किसी अन्य उपयोग के लिए जल्द लिया जाएगा निर्णय

इससे पहले भी ओवैसी सीएए और एनसीआर के खिलाफ बोल चुके हैं। कुछ दिन पहले ही ओवैसी ने ट्वीट किया था, ‘प्रधानमंत्री कार्यालय का कहना है कि सीएए किसी भी भारतीय की नागरिकता लेने का कानून नहीं है। लेकिन जैसा मैं कहता हूं इसका उपयोग गैर मुस्लिमों को हिरासत से निकालने के लिए किया जाएगा उनके मामले समाप्त कर दिये जाएंगे। मुस्लिम हिरासत में रहेंगे।’

Read More News: मोदी सरकार के एससी-एसटी एक्ट संशोधन को सुप्रीम कोर्ट की मुहर, बिना