भोपाल। मध्यप्रदेश के चुनावी संग्राम में जीत के लिए बीजेपी, कांग्रेस, बसपा सहित अन्य राजनीतिक दल जीत की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। एक के बाद एक चुनावी सभाएं कर लोगों को अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं। चुनावी सभाओं के बीच आज बीजेपी ने बूथ सम्मेलन के तारीखों की घोषणा की।
Read More News: प्राइवेट मोटर मालिक एसोसिएशन का अल्टीमेटम, 20 फीसदी किराया नहीं बढ़ाया तो नहीं चलेंगी यात्री बस
बीजेपी उपचुनाव के मद्देनजर 15 से 24 अक्टूबर तक बूथ सम्मेलन करेगी। उपचुनाव वाले सभी विधानसभा सीटों में 7 हजार बूथ पर सम्मेलन करेगी। बता दें कि बीजेपी अब तक 59 मंडलों में सम्मेलन कर चुकी है। वहीं उपचुनाव के देखते हुए चुनावी रणनीति बनाने के लिए बीजेपी ताबड़तोड़ बूथ सम्मेलन करेगी।
Read More News: कांग्रेस में गुटबाजी, आनंद शर्मा को प्रदेश महासचिव के पद से हटाया, एक दिन पहले ही सम्मान कर सौंपी थी जिम्मेदारी
बूथ सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री नरेंद्र तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, फग्गन सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य मंत्री और नेता शामिल होंगे। बता दें कि आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसकी आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है। इसके बाद 3 नवंबर को मतदान होगा। वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।
Read More News: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, त्यौहारी सीजन में दिल्ली से चलेंगी कई ट्रेनें.. देखिए