11.31 बजे तक बंगाल में 37.42% , असम में 21.71% वोटिंग, बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं में फिर टकराव | By 11.31 am, 37.42% voting in Bengal, 21.71% voting in Assam

11.31 बजे तक बंगाल में 37.42% , असम में 21.71% वोटिंग, बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं में फिर टकराव

11.31 बजे तक बंगाल में 37.42% , असम में 21.71% वोटिंग, बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं में फिर टकराव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : April 1, 2021/7:12 am IST

असम। पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार असम और पश्चिम बंगाल में सुबह 11.31 बजे तक 21.71% और 37.42% मतदान हो चुका है। पश्चिम मेदिनीपुर के डेबरा में BJP-TMC के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि शम्शाबाद के कंचन नगर इलाके में आज एक भाजपा कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 

पढ़ें- कोरोना का ब्रेक फेल, 24 घंटे में 72,330 नए पॉजिटिव ..

बंगाल की 30 और असम की 39 सीटों पर आज उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM मशीन में कैद हो जाएगा। सबसे ज्यादा चर्चा बंगाल की नंदीग्राम सीट की है। इस प्रोफाइल सीट से टीएमसी की ममता बनर्जी और बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी आमने सामने हैं। चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बंगाल की 30 सीटों पर 19 महिलाओं समेत कुल 171 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं असम की 39 सीटों से 26 महिलाओं समेत 345 उम्मीदवार मैदान में हैं।

पढ़ें- हरिद्वार कुंभ की शुरुआत, श्रद्धालुओं को RT-PCR की र…

दूसरे चरण में आज पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस दौरान 75,94,549 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे जिनमें 38,80,955 पुरुष वोटर और 37,13,508 महिलाएं वोटर हैं। दूसरे चरण के मतदान के लिए पश्चिम बंगाल में 10,620 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं जिनमें 2280 से ज्यादा पोलिंग बूथ को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।

पढ़ें- रायपुर समेत इन तीन शहरों में लगेंगे स्मॉग टॉवर, कें…

असम की 39 सीटों पर भी मतदान हो रहा है, जहां करीब 73.44 लाख मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 37,34,544 पुरुष वोटर और 36,09,966 महिला वोटर हैं।