छपरा: कोरोना संक्रमण के बीच देह व्यापार का घिनौना कारोबार जमकर फल फूल रहा है। आए दिन देश के कई राज्यों से सेक्स रैकेट के खुलासे की खबरें आती रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि पुलिस ने बिहार के छपरा के एक होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने 5 जोड़ों को होटल में संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है। हैरान करने वाली बात ये है कि पकड़े गए लोगों में शादीशुदा महिला-पुरुष और कम उम्र के लोग भी शामिल हैं। घटना सोमवार की बताई जा रही है।
Read More: देशभर के सरकारी स्कूलों का होगा निजीकरण? जानिए क्या है इस मीडिया रिपोर्ट की सच्चाई
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि भगवान बाजार इलाके के एक होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। मामले की सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल में दबिश देकर 5 जोड़ों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि होटल में एक साल पहले भी देह व्यापार के काले कारोबार का खुलासा हुआ था, जिसके बाद उसे सील कर दिया गया था। लेकिन कुछ समय बाद होटल को फिर से खोल दिया गया। वहीं, पुलिस ने एक बार फिर होटल को सील कर दिया है और होटल मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
2 hours ago