नशीली दवाओं के गोरख कारोबार का खुलासा, मेडिकल स्टोर संचालक ने 1 महीने में बेची 1 लाख 10 हजार बोतलें | Busted Drug trafficking business in Durg

नशीली दवाओं के गोरख कारोबार का खुलासा, मेडिकल स्टोर संचालक ने 1 महीने में बेची 1 लाख 10 हजार बोतलें

नशीली दवाओं के गोरख कारोबार का खुलासा, मेडिकल स्टोर संचालक ने 1 महीने में बेची 1 लाख 10 हजार बोतलें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : December 10, 2019/4:21 am IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में नशीली दवाओं के गोरख कारोबार का ड्रग विभाग ने बड़ा खुलासा किया है। प्रारंभिक जांच के बाद ड्रग विभाग ने बताया कि लायसेंस निरस्त होने के बाद भी दुर्ग का चौहान मेडिकल स्टोर द्वार नशीली दवाओं का विक्रय किया जाता था। चौहान मेडिकल ने 1 महिने में 1 लाख 10 हजार नशीली दवाओं की बातलें मार्केट में बेची है। फिलहाल मामले में ड्रग विभाग जांच कर रही है और देर शाम कई बड़े खुलासे कर सकती है। वहीं, मेडिकल स्टोर संचालक अजय चौहान और अतिशोर चौहान फरार हैं।

Read More: पदोन्नति में आरक्षण के फैसले पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और ड्रग विभाग की टीम ने सोमवार को चौहान मेडिकल में दबिश दी। हालांकि इस दौरान ड्रग विभाग की टीम को कोई भी दस्तावेज और नशीली दवाओं की बोतलें नहीं मिली। लेकिन अधिकारियों ने दावा करते हुए कहा है कि चौहान मेडिकल की ओर से रायपुर के एक सीएंडएफ से नशीली दवाओं की बिलींग कराई जाती है और 1 महीने में 1 लाख 10 हजार से ज्यादा बोतलें मार्केट में खपाई जा चुकी है।

Read More: शिव’राज’ में नहरों के ठेके में करोड़ों का गोलमाल, कमलनाथ सरकार ने दिए जांच के आदेश