रायपुर: अपहरणकर्ताओं के चंगुल से 14 दिन बाद सकुशल वापस लौटे रायपुर के कारोबारी प्रवीण सोमानी ने अपने परिवार के साथ गुरुवार को सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रवीण सोमानी ने कठिन दौर में उनकी सकुशल रिहाई के लिए की गई पहल के लिए सीएम भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ पुलिस का धन्यवाद किया। इस मौके पर रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ शेख भी उपस्थित थे।
Read More: धू-धू कर जली ट्रक, ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो
वहीं, सीएम भूपेश बघेल ने इस सफलता के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस को के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है। भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने बुधवार को रायपुर के कारोबारी प्रवीण सोमानी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया था। देर रात पुलिस की टीम प्रवीण को लेकर रायपुर पहुंची। इसके बाद डीजीपी डीम अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपहरण की पूरी कहानी बताई थी। बता दें पुलिस की टीम ने प्रवीण को उत्तर प्रदेश से छुड़ाया है और दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
Follow us on your favorite platform: