रिटायरमेंट के बाद सचिन-युवराज ने की मैदान में वापसी! तेंदुलकर ने महिला गेंदबाज की बॉल पर जड़े चौके, युवी को ब्रेटली ने किया आउट | Bushfire Cricket Bash brett lee gets yuvraj Singh Wicket Cheaply top catch from Alex Blackwell watch cricket viral video

रिटायरमेंट के बाद सचिन-युवराज ने की मैदान में वापसी! तेंदुलकर ने महिला गेंदबाज की बॉल पर जड़े चौके, युवी को ब्रेटली ने किया आउट

रिटायरमेंट के बाद सचिन-युवराज ने की मैदान में वापसी! तेंदुलकर ने महिला गेंदबाज की बॉल पर जड़े चौके, युवी को ब्रेटली ने किया आउट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: February 9, 2020 10:15 am IST

ऑस्‍ट्रेल‍िया: ​दुनिया के महान खिलाड़ियों में एक टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रिटायरमेंट के बाद एक बार फिर मैदान में वापसी की है। सिर्फ सचिन ही नहीं युवराज ने भी क्रिकेट के मैदान में वापसी की है। दरअसल ऑस्‍ट्रेल‍िया के जंगलों में लगी भीषण आग के प्रभाव‍ितों की मदद के ल‍िए चैरिटी क्रिकेट का आयोजन किया गया था। इस मैच में दुनिया के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया।

Read More: शाहीनबाग पर मुख्तार अब्बास नकवी का बड़ा बयान, ‘ना हमने उन्हे धरने पर बैठने के लिए कहा, ना ही उठने के लिए कहेंगे’

मेलबर्न के जंक्‍शन ओवल में खेले गए इस चैरिटी मैच में जहां सचिन ने ऑस्‍ट्रेल‍िया की मह‍िला तेज गेंदबाज एल‍िसे पैरी की गेदों का सामना करते हुए चौके जड़े, तो युवराज सिंह ने ब्रेट ली की ​गेदों का सामना किया। हालांकि युवराज अपने पुराने अंदाज में छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन वे बाउंड्री लाइन पर दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेटर एलेक्स ब्लैकवेल ने युवराज सिंह का शानदार कैच लपका।

Read More: एक्जिट पोल के दूसरे दिन, दिल्ली के दूसरे बड़ेे बीजेपी नेता का बड़ा बयान, कहा ‘दिल्ली में बीजेपी हारी तो जीवन भर नही लडूंगा चुनाव’

करीब साढ़े पांच साल बाद पहली बार क्र‍िकेट के दौरान पर बैट‍िंग करने आए सच‍िन ने इस ओवर की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा। ऑस्‍ट्रेल‍िया की एक मह‍िला फायर फाइटर की म‍िसफील्‍ड के कारण गेंद बाउंड्री तक पहुंची।

Read More: नर्स और उसकी बेटी की मुलाकात का भावुक वीडियो, कोरोना पीड़ितों के इलाज में लगी है ड्यूटी.. देखिए

एलेक्स ब्लैकवेल ने बाउंड्री के पास युवराज सिंह का शानदार कैच लपका और उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। मैच से पहले युवराज सिंह से जब ब्रेट ली की बॉलिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, मुझे आशा है कि इस मौके पर वह 150 की स्पीड से गेंद नहीं डाल सकते। वह अधिक से अधिक 130-135 की रफ्तार से गेंद डाल पाएंगे। तब मैं उनका सामना करने को तैयार हूं। यदि वह 150 की स्पीड से डालते हैं तो मैं नॉन स्ट्राइकर होना पसंद करूंगा।

Read More: बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी एक्जिट पोल को नकारा, कहा अलग होंगे असली परिणाम

 
Flowers