कर्नाटक- छत्तीसगढ़ में फंसे नवोदय विद्यालय के बच्चों को लाने बस होंगी रवाना, हैदराबाद में होगी छात्रों की अदला-बदली | Buses will be flown to bring the children of Navodaya Vidyalaya stranded in Karnataka- Chhattisgarh Students will be swapped in Hyderabad

कर्नाटक- छत्तीसगढ़ में फंसे नवोदय विद्यालय के बच्चों को लाने बस होंगी रवाना, हैदराबाद में होगी छात्रों की अदला-बदली

कर्नाटक- छत्तीसगढ़ में फंसे नवोदय विद्यालय के बच्चों को लाने बस होंगी रवाना, हैदराबाद में होगी छात्रों की अदला-बदली

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: April 29, 2020 6:03 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रशासन ने नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत 24 बच्चों को वापस लाने के आदेश जारी किए हैं। नवोदय विद्यालय में अध्यनरत 24 बच्चों के कर्नाटक में फंसे होने की खबर को IBC 24 ने प्रमुखता से उठाया था। बता दें कि माना नवोदय विद्यालय के बच्चे कर्नाटक में फंसे हैं। वहीं कर्नाटक के बच्चे रायपुर में फंसे हुए हैं।

ये भी पढ़ें – नारायणपुर के बुरगुम में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 1 महिला नक्सली ढेर…

सभी 24 बच्चे रायपुर के समीप स्थित माना नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत हैं, ये बच्चे वर्तमान में कर्नाटक में फंसे हुए हैं। कर्नाटक के जो बच्चे रायपुर में हैं इन्हें लेकर एक बस हैदराबाद रवाना होगी, इसके बाद कर्नाटक से रायपुर लाए जा रहे बच्चों का ट्रांसफर हैदराबाद में होगा।

ये भी पढ़ें – बस्तर से लगे ओडिशा सीमा पर मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, बढ़ाई गई …

इन सभी 24 बच्चों को लेकर 1 मई को बस रवाना होगी। हैदराबाद में बच्चों को ट्रांसफर किया जायेगा। इसके पश्चात सभी बच्चों को छत्तीसगढ़ लाया जाएगा।

 
Flowers