भोपाल: कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद मध्यप्रदेश के 45 जिलों को अनलॉक कर दिया गया है। वहीं, जिन जिलों में संक्रमण पांच प्रतिशत से ज्यादा है वहां अभी भी लॉकडाउन जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि BCLL ने बसों के परिचालन का फैसला किया है और कल से तीन रूटों पर बसों का संचालन शुरू होगा।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार से शहर में सिटी लिंक लिमिटेड बसों का संचालन शुरू होगा। बताया गया कि तीन रूटों पर बसों का संचालन होगा। पहले चरण में पांच-पांच बसों का संचालन किया जाएगा और इसके बाद तीन जून से दो अन्य रूट पर भी बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। इस संबंध में संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने निर्देश जारी कर दिया है।