अंबिकापुर /रायपुर। सरगुजा पुलिस विभाग में बंपर तबादले किए गए हैं, जिले में 4 ASI समेत 101 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। ये पुलिसकर्मी लंबे समय से एक ही थानों में जमे हुए थे। सरगुजा SP टीआर कोशिमा ने यह आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें: टीकाकरण में आज भी अव्वल मध्यप्रदेश, दूसरे दिन भी 10 लाख से अधिक लोगों को लगा टीका, 1-3 जुलाई तक फिर चलेगा महाअभियान
वहीं इधर राजधानी रायपुर में 21 प्रशिक्षु DSP को नई पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं, गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें: तैयार हो रही कोरोना की ‘सुपरवैक्सीन’, खत्म हो जाएगा वैरिएंट का झंझट और महामारी का खतरा !
पूरा विवरण यहां पढ़ें —