इंजीनियर्स की बंपर भर्ती, 1,10,000 तक मिलेगा वेतन.. देखिए | Bumper recruitment of engineers, salary will be up to 1,10,000

इंजीनियर्स की बंपर भर्ती, 1,10,000 तक मिलेगा वेतन.. देखिए

इंजीनियर्स की बंपर भर्ती, 1,10,000 तक मिलेगा वेतन.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: July 23, 2020 11:29 am IST

नई दिल्ली। असम पब्लिक सर्विस कमीशन ने इंजीनियर के 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार अब इस भर्ती के लिए 17 अगस्त 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवार को 1,10,000 रुपये प्रति माह तक का वेतन मिलेगा। 

 

पढ़ें- कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए मांधाता से विधायक नारायण सिंह पटेल – सूत्र

इससे पहले इस भर्ती के आवेदन की आखिरी तारीख 24 जुलाई 2020 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ा दिया है. इसके लिए 21 वर्ष से 38 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु की गणना 01.01.2020 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा देनी होगी और इसके बाद उन्हें इंटरव्यू से भी गुजरना होगा।

पढ़ें- राज्य ओपन बोर्ड का बड़ा फैसला, नहीं होंगी लिखित परीक्षाएं, असाइनमें..

जूनियर इंजीनियर के लिए 344 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके तहत उम्मीदवारों को 14,000 से 60,500 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी। इनका ग्रेड पे 8700 रुपये प्रति माह होगा। जूनियर इंजीनियर (JE) के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।

पढ़ें- गूगल ने फिर बैन किए 25 ऐप्स, TikTok सहित पहले ही प्रतिबंधित हैं 59 …

असिस्टेंट इंजीनियर के लिए 222 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इसके तहत उम्मीदवारों को 30,000 से 1,10,000 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी. इनका ग्रेड पे 12700 रुपये प्रति माह होगा। असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री का होना आवश्यक है।

पढ़ें- CBSE 10वीं के रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट क्रैश, स्टडेंट्स इस नंबर …

असिस्टेंट आर्किटेक्ट के लिए 11 पदों पर वैकेंसी है, जिसके लिए चयनित उम्मीदवारों को 30,000 से 1,10,000 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी. इनका ग्रेड पे 12700 रुपये प्रति माह होगा। असिस्टेंट आर्किटेक्ट के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री का होना जरूरी है।

पढ़ें- CGPSC : असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5 अगस्त 2020 को होंगे इंटरव्यू, फ…

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, SC/ST/OBC/MOBC वर्ग के उम्मीदवारों को 150 का भुगतान करना होगा।

 

 

 
Flowers