लखनऊ, यूपी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच रेलवे अपने अस्पतालों में कॉन्ट्रैक्ट पर डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती करेगा। लॉकडाउन के कारण पूरी भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके लिए 16 अप्रैल तक आवेदन मांगे गए हैं और 17 अप्रैल को वीडियो कॉलिंग के जरिए इंटरव्यू लिए जाएंगे।
पढ़ें- कोरोना संकट के बीच जल्द जारी होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट, नहीं हुए …
अस्पताल में स्टाफ की कमी दूर करने के लिए 48 डॉक्टरों और 86 स्टाफ नर्सों की भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। 48 डॉक्टरों में जीडीएमओ के 12 डॉक्टर होंगे। इनका वेतन 75 हजार होगा। वहीं, 36 स्पेशिएलिस्ट डॉक्टर होंगे।
पढ़ें- लॉकडाउन में बेरोजगारों के लिए तलाशा काम, निगम प्रशासन ने तैयार की स..
इनका वेतन 95 हजार रुपये होगा, जबकि स्टाफ नर्स का वेतन 54329 रुपये होगा। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार होगी। इन पदों के लिए 16 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक srdponrlko@gmail.com पर ई-मेल के जरिए आवेदन भेजे जा सकते हैं।