जबलपुर: जिले से फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। दरअसल एक बिल्डर ने फर्जीवाड़ा कर जबलपुर एसपी के बंगले को ही अपने नाम से रजिस्ट्री करवा लिया था। मामले को लेकर एडीजे कोर्ट में परवाद दाखिल किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बिल्डर ने साल 2003 में बंगले को अपने नाम कर लिया था। इसके बाद मामले में पुलिस विभाग को पहले ही लोवर और हाईकोर्ट से जीत मिल चुकी है, लेकिन अब बिल्डर ने एडीजे के पास परिवाद दायर की है।
मिली जानकारी के अनुसार साल 2003 में शहर के एक नामी बिल्डर ने जबलपुर एसपी के बंगले को फर्जीवाड़ा कर अपने नाम कर लिया था। गौर करने वाली बात यह है राजिस्ट्रार ने भी रजिस्ट्री करने से पहले ये ध्यान नहीं दिया कि वे एक सरकारी जमीन का रजिस्ट्री कर रहे हैं। फिलहाल मामले में एडीजे कोर्ट में परवाद दाखिल किया गया है।
62 एकड़ जमीन पर भी बिल्डर का कब्जा
बताया जा रहा है कि पुलिस विभाग को आबंटित एक और जमीन पर बिल्डरों ने कब्जा जमा रखा है। नयागांव स्थिति पुलिस विभाग की 62 एकबड़ जमीन पर निजी बिल्डर ने अपना कब्जा जमा लिया है।