विधानसभा का बजट सत्र: प्रश्नकाल काल में उठा अवैध उत्खनन का मामला, सीधी बस हादसे पर स्थगन की मांग | Budget session of Vidhan Sabha: Case of illegal excavation raised in Q&A period

विधानसभा का बजट सत्र: प्रश्नकाल काल में उठा अवैध उत्खनन का मामला, सीधी बस हादसे पर स्थगन की मांग

विधानसभा का बजट सत्र: प्रश्नकाल काल में उठा अवैध उत्खनन का मामला, सीधी बस हादसे पर स्थगन की मांग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: February 25, 2021 6:31 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन प्रश्नकाल में अवैध उत्खनन, सीधी बस हादसा, गेहूं और चने की खरीदी का मामला गरमाया रहा। विपक्ष ने सीधी बस हादसे को लेकर स्थगन प्रस्ताव की मांग की है। विधानासभा के प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने गेहूं और चने की खरीदी को लेकर सवाल किया।

Read More: राहुल गांधी ने गलत बयान दिया, माफी मांगनी चाहिए, इस बार कांग्रेस की महिला विधायक ने ही लिया आड़े हाथों

पूछा कि सरकारी तुलाई केंद्र के माध्यम से गेहूं और चने की कितनी खरीदी की गई। जवाब में खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने ​कहा कि 723709.9 और चना 57865 टन खरीदा गया। इसके बाद प्रश्नकाल अवैध उत्खनन का मामला सदन में गूंजा।

Read More: नारायणपुर में IED ब्लास्ट और मुठभेड़ में शहीद हुए दो जवान, एक घायल

कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव ने आरोप लगाया कि भितरवार के ग्राम पंचायत लोहरी से रेत माफिया अवैध उत्खनन कर रहे हैं। लेकिन अधिकारियों और सरकार का इस पर ध्यान नहीं। जवाब में खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आपकी शिकायत पर अधिकारियों ने जांच करने के साथ कार्रवाई की।

Read More: ‘पीएम मोदी भूतपूर्व होने वाले हैं’, मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी किए जाने पर CM भूपेश बघेल ने कसा तंज

इसके बाद सदन में सीधी बस हादसे को लेकर विपक्ष ने स्थगन की मांग की। विधायक कमलेश्वर पटेल ने स्थगन की मांग उठाई।

Read More: सांसद डेलकर की मौत में भाजपा की कथित ‘‘भूमिका’’ की जांच होनी चाहिए : कांग्रेस नेता, कहा- अधिकारी कर रहे थे परेशान