छत्तीसगढ़ विधानसभा में गिलोटन के जरिए पारित किया गया बजट, विपक्ष ने इस वजह से किया वॉकआउट | Budget of Chhattisgarh Assembly passed through guillotine Opposition did a walkout because of this

छत्तीसगढ़ विधानसभा में गिलोटन के जरिए पारित किया गया बजट, विपक्ष ने इस वजह से किया वॉकआउट

छत्तीसगढ़ विधानसभा में गिलोटन के जरिए पारित किया गया बजट, विपक्ष ने इस वजह से किया वॉकआउट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: March 26, 2020 7:59 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के इतिहास में पहली बार गिलोटिन के जरिए सभी विभागों का बजट एक साथ पारित किया गया है। पहली बार कार्य मंत्रणा समिति के प्रतिवेदन पर मत विभाजन किया गया । संशोधन विधेयकों को पारित कराने को लेकर विपक्ष ने असहमति जताई ।

ये भी पढ़ें- कोरोना के रोकथाम के लिए भारतीय वन सेवा के अधिकारी ने दान किया वेतन,…

हालांकि विपक्ष ने कहा बजट को गिलोटिन के जरिए पारित कराने में उन्हें कोई एतराज नहीं है। विपक्ष ने कहा कि विधेयकों पर चर्चा होनी चाहिए क्योंकि यह कानून बनेंगे। इसमें कई तरह की सहमति और असहमति की स्थितियां हैं ।

ये भी पढ़ें- कोरोना का खिलाफ शिक्षकों ने ज्ञान के साथ धन की भी दी मदद, 1 करोड़ 1…

विधेयकों को गिलोटिन के जरिए पारित कराने पर विपक्ष ने ऐतराज जताते हुए सदन से किया वॉकआउट किया । कार्यमंत्रणा समिति के प्रतिवेदन पर हुए मत विभाजन में पक्ष में 57 वोट पड़े, विपक्ष में 14 वोट पड़े, मत विभाजन के आधार पर पहली बार कार्य मंत्रणा समिति के प्रतिवेदन पर मु लगाई गई।

 
Flowers