नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश कर रही है। इस दौरान संसद में बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को बहुमत मिला, 2019 के चुनाव नतीजे हमारी नीतियों पर मिले जनादेश हैं। लोगों ने हमारी सरकार पर भरोसा जताया है, ये बजट देश की आकांक्षाओं का बजट है।
Read More News: बजट से सैलरी क्लास, टैक्सपेयर्स की बढ़ी उम्मीद, कटेगी जेब या भरेगी
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a
href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a>
Live: FM Nirmala Sitharaman presents Union Budget 2020-21 (source: LS
TV) <a
href="https://t.co/5D2tasLNgN">https://t.co/5D2tasLNgN</a></p>—
ANI (@ANI) <a
href="https://twitter.com/ANI/status/1223479112615882752?ref_src=twsrc%5Etfw">February
1, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>
अपने भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने दिवंगत अरुण जेटली को याद किया। उन्होंने कहा कि जीएसटी को बनाने वाले आज हमारे साथ नहीं हैं, मैं अरुण जेटली जी को श्रद्धांजलि देती हूं। देश के लोगों की सेवा के लिए हमारी सरकार ने एक देश एक टैक्स कानून लागू करने का फैसला लिया।
बजट भाषण
– अर्थव्यवस्था बुनियादी तौर पर मौजूद
– जीएसटी पर केंद्र राज्यों पर टकराव नहीं-सीतारमण
– जीएसटी सबसे ऐतिहासिक कदम
– देश हमारी आर्थिक नीति पर भरोसा करे
– बैंकों की स्थिति बेहतर हुई है
– सबके विकास के साथ आगे बढ़ रहे हैं-निर्मला
– बैंकों का एनपीए घटा है-निर्मला
– 60 लाख नए करदाता जुड़े-सीतारमण
– जीएसटी से टैक्स में कमी आई-निर्मला
– जीएसटी से हर घर में 4 प्रतिशत खर्च की कमी
– 40 करोड़ रिटर्न फाइल हुए-सीतरमण
– अप्रैल 2020 से जीएसटी का नया वर्जन
– महंगाई काबू करने में सरकार सफल
Read More News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे पेश करेंगी बजट, करदाताओं को …