नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान सीतारमण ने पर्यटन के क्षेत्र के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने इस साल पर्यटन के क्षेत्र में 2500 करोड़ रुपए निवेश करने का फैसला लिया है। वहीं, 2020-21 के लिए संस्कृति मंत्रालय के लिए 3,150 करोड़ रुपए का प्रावधान तय किया है। इस योजना के तहत भारतीय धरोहर एवं संरक्षण संस्थान की स्थापना होगी। बड़े नगरों में स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने के लिए 44 करोड़ का आवंटन किया गया है। वहीं, झारखंड में आदिवासी म्यूजियम बनाने का भी ऐलान किया गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में ऐलान किया कि ऐतिहासिक धरोहर के लिए 3000 करोड़ का पैकेज दिया जाएगा। बड़े शहरों में स्वच्छ हवा के लिए 4400 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है। एक अच्छे देश को चलाने के लिए जिन बिंदुओं का जिक्र जरूरी है, मोदी सरकार ने उन सभी को पूरा किया है। इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ क्लचर बनाने का प्रस्ताव। देश में कुछ आइकॉनिक म्यूज़ियम बनाए जाएंगे, जिसमें मेरठ जिले का हस्तिनापुर भी शामिल है। राखीघड़ी, हस्तिनापुर, शिवसागर, धोलावीरा गुजरात, तमिलनाडु के आदिचनल्लूर गांव का भी जिक्र किया गया।
बजट 2020: शिक्षा के लिए मोदी सरकार ने खोला पिटारा, हर जिले में मेडिकल कॉलेज
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
4 hours ago