बजट 2020: वित्तमंत्री पढ़ती रहीं बजट भाषण, नींद से बचने की कोशिश करते रहे ये केंद्रीय मंत्री...वीडियो वायरल | Budget 2020: Finance Minister kept reading budget speech, these Union ministers kept trying to avoid sleep

बजट 2020: वित्तमंत्री पढ़ती रहीं बजट भाषण, नींद से बचने की कोशिश करते रहे ये केंद्रीय मंत्री…वीडियो वायरल

बजट 2020: वित्तमंत्री पढ़ती रहीं बजट भाषण, नींद से बचने की कोशिश करते रहे ये केंद्रीय मंत्री...वीडियो वायरल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: February 1, 2020 1:51 pm IST

नईदिल्ली। आज पेश किए आम बजट के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने करीब 2 घंटे 39 मिनट का भाषण देकर सारे रिकार्ड तोड़ दिए, यानि कि यह देश का अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण साबित हुआ। बजट भाषण के दौरान ही रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Budget 2020: नए टैक्स स्लैब में मोदी सरकार ने दी बड़ी छूट, लेकिन नि…

इस वायरल वीडियो में केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह निर्मला के ठीक पीछे बैठे दिखाई देते हैं, इस दौरान आरके सिंह खुद को नींद से बचाते हुए दिखते हैं और आंखे खोले रखने की कोशिश हैं। एक ट्विटर यूजर ने जब पूछा कि #बजट2020 को किस लिए याद रखा जाएगा तो एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया- ‘आरके सिंह के आंख घुमाने के लिए’ !

ये भी पढ़ें: बजट से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 600 अंक लुढ़का

बता दें कि वित्त मंत्री का बजट भाषण कुछ और लंबा चलता लेकिन बोलने में दिक्कत होने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें भाषण खत्म करने की सलाह दी, इसके बाद शेष भाषण को सदन पटल पर रख दिया गया।

ये भी पढ़ें: बजट 2020-21, प्रदूषण फैलाने वाले थर्मल प्लांट बंद होंगे, जानिए बजट …

 
Flowers