bsp sail recruitment News : भिलाई स्टील प्लांट की भर्तियों में छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को मिलेगी वरीयता, सीएम ने दिया आश्वासन | bsp sail recruitment News , chhattisgarh's natives will get preference in bsp sail recruitment

bsp sail recruitment News : भिलाई स्टील प्लांट की भर्तियों में छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को मिलेगी वरीयता, सीएम ने दिया आश्वासन

bsp sail recruitment News : भिलाई स्टील प्लांट की भर्तियों में छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को मिलेगी वरीयता, सीएम ने दिया आश्वासन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: June 13, 2021 4:10 am IST

bsp sail recruitment News  : रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghel ) से कल CM निवास कार्यालय में स्टील अर्थारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की चेयरमैन सोमा मंडल (Soma Mondal ) ने सौजन्य मुलाकात की।

पढ़ें- कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवार को 1 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देगी प्रदेश सरकार, सीएम का बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री बघेल और सेल की चेयरमैन मंडल के मध्य सेल के अधिकारियों का 2017 से पे-रिवीजन और कर्मचारियों का वेज रिवीजन लागू करने, बीएसपी के कर्मचारियों की नियुक्ति में छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को वरीयता देने के साथ उनका कौशल उन्नयन करने के लिए प्रशिक्षण देने के बारे में चर्चा हुई।

पढ़ें- दोस्त की 60 साल की मां से किया रेप, पोर्न देखने का आदी था युवक.. कई दफा कर चुका था अश्लील हरकतें

वहीं बीएसपी क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की स्थापना करने, सेक्टर-9 अस्पताल में सुविधाओं का विकास कर सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का निर्माण करने के लेकर भी बात हुई।

पढ़ें- महिला ने जेल में बंद पति के साथ शारीरिक संबंध बनाने की मांगी इजाजत, वंश-वृद्धि का दिया हवाला.. कोर्ट ने भी सुनाया फैसला 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सेल और छत्तीसगढ़ का विकास परस्पर जुड़ा हुआ है। अब तक इसी परस्परता और सहयोग से दोनों आगे बढ़ते हैं, समय के साथ-साथ यह वातावरण और भी बेहतर हुआ है।

 
Flowers