जयपुर: विधानसभा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विधायक ने अपनी ही पार्टी की पोल खोलते हुए पैनल से समाधान मांगा। दरअसल राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान बसपा विधायक ने पार्टी को लेकर सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि बसपा में पैसे लेकर लोगों को चुनाव के लिए टिकट दिया जाता है। जो अधिक पैसा देता, उसे चुनाव लड़ने का मौका मिलता है। अगर कोई ज्यादा पैसे दे दे, तब पहले वाले व्यक्ति का टिकट काटकर अधिक रकम वाले को टिकट देकर चुनाव लड़ने का मौका दे दिया जाता है।
दरअसल बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने पैनल से प्रश्न करते हुए कहा कि हमारी पार्टी बसपा में पैसे लेकर टिकट दिया जाता है…कोई और ज्यादा पैसे दे देता है, तब पहले वाले व्यक्ति का टिकट काट अधिक पैसे देने वाले को टिकट मिल जाता है। तीसरा कोई ज्यादा पैसे दे देता है, तब पहले वाले दोनों का टिकट काट कर उसे टिकट मिलता है। मैं आपसे पूछता हूं कि इसका कोई उपाय है क्या आपके पास।
#WATCH BSP MLA, Rajendra Gudha in Rajasthan Assembly, “Humari party Bahujan Samaj Party mein paise lekar ticket diya jata hai..koi aur zada paise de deta hai toh pehle ka ticket kat kar dusre ko mil jata hai, teesra koi zada paise de deta hai toh un dono ka ticket kat jata hai.” pic.twitter.com/ZMNbF5c9R6
— ANI (@ANI) August 1, 2019
बसपा विधायक के इस आरोप पर पैनल ने कोई जवाब नहीं दिया, पर पैनल सदस्यों में शामिल प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इसका उत्तर सीधा उन्हें मायावती से लेना चाहिए। संगोष्ठी का दूसरा सत्र भारत में संसदीय लोकतंत्र की बदलती दल प्रणाली और समकालीन चुनौतियां विषय पर था। दो तकनीकी सत्र वाले एक दिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया था।
Read More: एडहॉक टीचर्स को यूजीसी ने दी बड़ी खुशखबरी, इसी साल होंगे परमानेंट, निर्देश जारी
Saurabh Sharma Raid Case : सौरभ शर्मा की जान को…
14 hours agoMausam Ki Jankari : राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में…
20 hours ago