BSP leader samrath chauhan's murder Case : अवैध संबंध के चलते बसपा नेता की हत्या, महिला के मित्रों ने सिर कुचलकर उतारा मौत के घाट | BSP leader samrath chauhan's murder Case due to illicit relationship

BSP leader samrath chauhan’s murder Case : अवैध संबंध के चलते बसपा नेता की हत्या, महिला के मित्रों ने सिर कुचलकर उतारा मौत के घाट

BSP leader samrath chauhan's murder Case : अवैध संबंध के चलते बसपा नेता की हत्या, महिला के मित्रों ने सिर कुचलकर उतारा मौत के घाट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: June 12, 2021 10:15 am IST

BSP leader samrath chauhan’s murder Caseउज्जैन: रतलाम बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष समरथ चौहान ( Samarnath Chauhan ) की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पुलिस को शक न हो इसलिए बसपा नेता की हत्या कर नशीला पदार्थ खाकर बड़नगर अस्पताल में भर्ती हो गए, जिसके चलते अब तक दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Read More: 1 करोड़ रुपए का अवैध गांजा के साथ एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जांच में जुटी पुलिस

मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि बीएसपी नेता समरथ चौहान का एक महिला के साथ अवैध संबंध था। समरथ चौहान से अवैध संबंध महिला के मित्रों को नागवार गुजरी और उन्होंने मृतक के सिर को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।

Read More: Terrorist attack on police and CRPF Jammu Kashmir : पुलिस और CRPF के जवानों पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद.. 2 नागरिकों की भी मौत

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल ने बताया कि मृतक समरथ चौहान की मित्रता एक महिला से थी, जिससे वह अकसर बात किया करता था। वहीं इस बात की जानकारी महिला के दो मित्रोंं को लग गई। जानकारी मिलने के बाद दोनो युवकों ने महिला का व्हाट्सएप अपने फोन में चालू कर मृतक से बात करना शुरू कर दी। वही घटना की रात को दोनों युवकों ने बीएसपी नेता को मिलने के बहाने गांव के भैरव मंदिर बुलाया और पत्थर से सर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

Read More: Programs on the 150th birth anniversary of Pt. Madhavrao Sapre : : पं.माधवराव सप्रे की 150वीं जयंती पर देशभर में होगा कार्यक्रमों का आयोजन, ‘मीडिया विमर्श’ के विशेषांक का 19 को होगा लोकार्पण

वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद दोनो युवक नशीले पदार्थ का सेवन कर बड़नगर के निजी अस्पताल में भर्ती हो गए। सूचना मिलते ही बड़नगर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात कबूल की।

Read More: सरकार के ढाई साल को लेकर BJP की PC, राजधानी में रमन..दुर्ग में विष्णु देव साय..धमतरी में प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने राज्य सरकार पर बोला हमला

आपको बता दें की हत्या के एक दिन पहले से ही मृतक घर से गायब था। वहीं परिजनों ने अगली सुबह भाटपचलाना थाने पहुंच कर गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। अगले दिन दोपहर 2:30 बजे भाटपचलाना थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि अज्ञात व्यक्ति की लाश भेरू मंदिर के ओटले पर पड़ी है।

Read More: Husband posted objectionable pictures in the porn group : पत्नी को बताया कॉलगर्ल, पोर्न ग्रुप में डाल दी आपत्तिजनक तस्वीरें, फिर..

 
Flowers