पाकिस्तान में अवैध रूप से प्रवेश करते पकड़ा गया सिगरौली का मोहम्मद मुस्ताक, BSF जवानों ने किया गिरफ्तार | BSF Jawan Arrested a Man who try to cross Pakistan Border

पाकिस्तान में अवैध रूप से प्रवेश करते पकड़ा गया सिगरौली का मोहम्मद मुस्ताक, BSF जवानों ने किया गिरफ्तार

पाकिस्तान में अवैध रूप से प्रवेश करते पकड़ा गया सिगरौली का मोहम्मद मुस्ताक, BSF जवानों ने किया गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: October 5, 2019 3:27 pm IST

सिंगरौली: एक नागरिक को बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान बॉर्डर पर गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान भारतीय जवानों ने उसे धर दबोचा। युवक को गिरफ्तार किए जाने के बाद परिजनों को सूचित किया है। इस घटना की खबर पूरे जिले में करंट की तरह फैल गई, जिसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

Read More: डॉ एनके वर्मा होंगे CSVTU के नए कुलपति, अगले 4 साल तक संभालेंगे जिम्मेदारी

बताया गया कि सिंगरौली जिले के देवसर ब्लाक के गोभा गांव में रहने वाले मोहम्मद मुस्ताक अचानक अपने घर से गायब हो गए और 3 दिन बाद पंजाब के अटारी बॉर्डर पहुंच गए जहां अटारी बॉर्डर के गेट नंबर 104 के पास से पाकिस्तान जाने की कोशिश करते हुए बीएसएफ के हाथों गिरफ्तार कर लिए गए यह खबर जैसे ही सिगरौली पहुंची यहां हड़कंप मच गया कि आखिर मोहम्मद मुस्ताक वहां कैसे पहुंचे और क्यों?

Read More: अशोक तंवर का फूटा गुस्सा बोले- राहुल ने जिन्हें किया तैयार, उन्हें मारने का हो रहा प्रयास

सूत्रों की मानें तो मोहम्मद मुस्ताक को अटारी के गेट नंबर 104 के पास से इस आरोप में गिरफ्तार किया गया है कि मोहम्मद मुस्ताक बिना वैध दस्तावेजों के बॉर्डर पार कर पाकिस्तान की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे। इसी आरोप में मोहम्मद मुस्ताक को बीएसएफ ने गिरफ्तार किया और कड़ी पूछताछ भी की इस दौरान सिंगरौली में रह रहे मुस्ताक के परिवार को भी इस खबर की गई। परिवार के लोगों का यह कहना है कि मुस्ताक का मानसिक संतुलन खराब है, जिसकी वजह से वह आए दिन कहीं ना कहीं भागने का प्रयास करता है। परिवार और जानकार लोगों ने बताया कि मोहम्मद मुस्ताक लगभग 4 से 5 दिन पहले घर से बिना बताए कहीं चले गए अब जिनके अटारी बॉर्डर में गिरफ्तार होने की सूचना मिल रही है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को लिखा पत्र, कहा- जल्द भुगतान किया जाए किसान सम्मान निधि की किस्त

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/hVICg4lcLs8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers