बहन के घर आए भाई की लाश पंखे पर लटकी मिली, 15 दिन से रह रहे थे साथ | Brother's body found in sister's house hangs on fan

बहन के घर आए भाई की लाश पंखे पर लटकी मिली, 15 दिन से रह रहे थे साथ

बहन के घर आए भाई की लाश पंखे पर लटकी मिली, 15 दिन से रह रहे थे साथ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: July 29, 2020 5:58 am IST

फरीदकोट,जगतार, पंजाब। फरीदकोट में एक 22 वर्षीय युवक ने घर में पंखे पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी में पता चला है कि गांव पक्का निवासी 22 साल का युवक गुरतेज सिंह फरीदकोट में अपनी बहन के पास पिछले करीब 15 दिन से रह रहा था और मानसिक तौर पर परेशान रहता था।

पढ़ें- लॉकडाउन में बेवजह रोड नापने वालों पर सख्ती, 1,777 वाहनों पर 1,76,80…

उसकी बहन अपने बेटे की दवा लेने गई थी तो यह घर में अकेला था, जहां उसने घर में लगे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फ़िलहाल पुलिस ने परिवार वालों के बयान दर्ज कर 174 की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।

पढ़ें- भारतीय राफेल अगेंस्ट चीनी J-20, पाकिस्तान का F-16 मुकाबले से बाहर, .

मृतक के भाई ने बताया कि वह पिछले 15 दिनों से बहन के पास आया हुआ था जब उसकी बहन दवाई लेने गई तो उसने दरवाज़े बंद करके कमरे में फंदा लगा लिया। पुलिस को फ़िलहाल मामला आत्महत्या का ही लग रहा है फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो आएगा उसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।  

 
Flowers