जम्मू-कश्मीर। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकवादियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और उनके परिवार को निशाना बनाते हुए 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया आतंकवादियों ने आज रात लगभग 9 बजे बांदीपुर पुलिस स्टेशन के पास भाजपा नेता वसीम बारी की दुकान के बाहर उन पर गोलीबारी की। हमले में भाजपा नेता शेख वसीम, उनके पिता वसीर अहमद और भाई उमर शेख की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: 31 जुलाई तक शिक्षकों और स्टाफ को भी नहीं बुला सकेंगे स्कूल-कॉलेज, MHRD ने सभी…
हमले में घायल होने के बाद तीनों पिता-पुत्रों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें श्रीनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता वसीम बारी पर हमला उस वक्त किया गया, जब वे अपनी दुकान पर पिता और भाई के साथ थे। इसी दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी।
ये भी पढ़ें: CBSE ने सिलेबस से हटाए ‘धर्मनिरपेक्षता’ जैसे खास चैप्टर, पूर्व NCER…
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि आतंकी हमले में बीजेपी नेता शेख वसीम बारी के भाई उमर सुल्तान और पिता बशीर की भी मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और हमलावरों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि आतंकी हमले के वक्त कोई भी सुरक्षा कर्मी बीजेपी नेता के साथ नहीं था। बीजेपी नेता की सुरक्षा में तैनात सभी 8 सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: इस जिले में एक हफ्ते का फिर होगा लॉकडाउन, पटना जिला प्रशासन ने जारी…
We lost Sheikh Waseem Bari,his father&brother in Bandipora,J&K today in a cowardly attack on them.This is a huge loss for party. My deepest condolences are with the family.Entire Party stands with bereaved family.I assure that their sacrifice will not go in vain:BJP Pres JP Nadda pic.twitter.com/9YirYwm6PE
— ANI (@ANI) July 8, 2020
ममता ने गंगासागर मेले के दौरान किसी भी तरह की…
2 hours ago