नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म किए जाने के भारत सरकार के फैसले का पड़ोसी देश पाकिस्तान, चीन सहित कई राष्ट्रों ने विरोध किया था। हालांकि भारत सरकार के इस फैसले को यूएन ने देश का आंतरिक मामला करार दिया था। विरोधियों की सूची में ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम्स का भी नाम शामिल था। इसी बीच खबर आई है कि सांसद डेबी अब्राहम्स भारत आना चाहती थीं, लेकिन उन्हें मंजूरी नहीं दी गई है।
मामले को लेकर डेबी अब्राहम्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि मेरा ई-वीजा रिजेक्ट कर दिया गया है। मेरे साथ एक अपराधी की तरह सलूक किया गया है। बताया जा रहा है कि अब उन्हें निर्वासित सेल में ले जाया जा सकता है।
In response to some of the comments I was planning to visit Indian family in Dehli accompanied by my Indian aide. I became a politician to promote social justice & human rights FOR ALL. I will continue to challenge my own Government & others while injustice & abuse is unchecked https://t.co/YvCOPDmfeB
— Debbie Abrahams (@Debbie_abrahams) February 17, 2020
डेबी अब्राहम्स ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि वो सुबह 9 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल पर सोमवार सुबह पहुंची थी। इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उनका ई-वीजा रिजेक्ट कर दिया। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर कहा गया कि आपको ई-वीजा पिछले साल अक्टूबर में किया गया था, जो अक्टूबर 2020 तक मान्य था। अब यह रद्द कर दिया गया है।
Read More: किसान संघ ने बारदाना की कमी पर किया जोरदार प्रदर्शन, कई स्थानों पर लगाया जाम
NDA Meeting Today : जेपी नड्डा के घर NDA नेताओं…
30 mins agoRoad Accident News: बस की टक्कर से कार के उड़े…
2 hours ago