रिश्वतखोर सहायक संचालक निलंबित, अनुदान चेक के एवज में हितग्राहियों से लेता था पैसे | Bribery assistant operator suspended, used to take money from beneficiaries in lieu of grant check

रिश्वतखोर सहायक संचालक निलंबित, अनुदान चेक के एवज में हितग्राहियों से लेता था पैसे

रिश्वतखोर सहायक संचालक निलंबित, अनुदान चेक के एवज में हितग्राहियों से लेता था पैसे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: January 10, 2021 10:40 am IST

बेमेतरा। खादी ग्राम उद्योग विभाग में पदस्थ सहायक संचालक केपी पराते को निलंबित कर दिया गया है, केपी पराते पर अनुदान चेक के एवज में हितग्राहियों से रिश्वत लेने का आरोप है। रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ेंः पति ने गला दबाकर की थी पत्नी हत्या, 3 दिन तक सरसों के खेत में पड़ा रहा शव

सहायक संचालक केपी पराते को निलंबित कर रायपुर कार्यालय में अटैच कर दिया गया है, प्रबंध संचालक ने यह कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ेंः  सीएम भूपेश बघेल आज बीजापुर- नारायणपुर तो कल दुर्ग-भिलाई के कई कार्य…

 
Flowers