बारिश पर ब्रेक ! मौसम विभाग ने कहा 10 जुलाई तक बन रही उम्मीद, बताई ये वजह | Break on the rain! Meteorological department said hope is being made till July 10, told this reason

बारिश पर ब्रेक ! मौसम विभाग ने कहा 10 जुलाई तक बन रही उम्मीद, बताई ये वजह

बारिश पर ब्रेक ! मौसम विभाग ने कहा 10 जुलाई तक बन रही उम्मीद, बताई ये वजह

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: July 5, 2021 8:08 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश इस वक्त मानसून ब्रेक के हालातों से गुजर रहा है यानि कि बारिश के लिए जो जिम्मेदार कारक होते हैं वह इस वक्त सुस्त पड़े हुए हैं, जिसके कारण प्रदेश में उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हो रही है।

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, जल्द होगा 8वें वेतन आयोग का गठन…

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ लाइन का पश्चिमी हिस्सा उ.प्र. से बंगाल तक जा रहा है और इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कोई हलचल नहीं हो रही है जिसके कारण मानसून ब्रेक हुआ है।

ये भी पढ़ें: देश में कोविड-19 के 39,796 नये मामले , 723 और मरीजों की मौत

उम्मीद है कि 8 जुलाई से 10 जुलाई के बीच मानसून ट्रफ लाइन रिवाइव होगी और उसी दौरान बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में सिस्टम बनने की संभावना है जिसके चलते प्रदेश में फिर से अच्छी बारिश हो सकती है..फिलहाल अगर जिलों की बात की जाएँ तो इंदौर,उज्जैन संभाग में काफी कम बारिश हुई है,साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग में भी अब तक कम बारिश दर्ज की गयी है।

ये भी पढ़ें: भाजपा विधायक पर बड़ा हमला, बीजेपी के 8 कार्यकर्ता घायल, मेडिकल कॉले…

 
Flowers