भोपाल: मध्यप्रदेश को एक बार फिर दो हिस्सों में बांटकर एक और नया राज्य बनाने की मांग उठने लगी है। भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने विंध्य प्रदेश बनाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने सीएम कमलनाथ और पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने अगले बजट सत्र में प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार के समझ मांग रखने की बात कही है।
विंध्य प्रदेश बनाने की मांग को लेकर भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि विंध्य प्रदेश बनाने की मांग को लेकर विंध्य से भोपाल तक आंदोलन किया जाएगा। नए प्रदेश के लिए दलगत राजनीति से उठकर सभी दलों के जनप्रतिनिधियों संवाद कर फैसला लिया जाएगा। वहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि जो लोग नया प्रदेश बनाने के अभियान में साथ नहीं देंगे, विध्य की जनता उनका बहिष्कार करेगी। एक एक मतदाता विंध्य प्रदेश को लेकर जवाब देगा।
Follow us on your favorite platform: