सगाई के बाद मंगेतर से पूरी की हवस, फिर युवक बोला- अब नहीं करता शादी, परिजन जोड़ते रहे हाथ-पांव | boy Attempt Rape with Fiance after Engagement

सगाई के बाद मंगेतर से पूरी की हवस, फिर युवक बोला- अब नहीं करता शादी, परिजन जोड़ते रहे हाथ-पांव

सगाई के बाद मंगेतर से पूरी की हवस, फिर युवक बोला- अब नहीं करता शादी, परिजन जोड़ते रहे हाथ-पांव

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: January 10, 2021 3:09 pm IST

जोधपुरः देश में कड़े कानून होने के बावजूद महिला अपराध के मामलों में कमी आने के बजाए इजाफा होते जा रहा है। रोजाना देश के अलग-अलग हिस्सों से रोजाना ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जोधपुर से सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी मंगेतर से हवस पूरी करने के बाद शादी से इंकार कर दिया। मामले को लेकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया गया है।

Read More: ’भूपेश है तो भरोसा है’, 68 हजार बच्चे हुए कुपोषण मुक्त, रमन राज में भाजपा नेता खा जाते थे पोषण आहारः विकास तिवारी

मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ माह पहले ही युवक और युवती की सगाई हुई थी। सगाई के बाद दोनों के बीच मेलजोल बढ़ने लगा, इसी बीच 29 नवंबर को युवक ने युवती को मिलने के बहाने एक गेस्ट हाउस में बुलाया। यहां दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए। इसके बाद दोनों के बीच मुलाकात लगातार जारी था, लेकिन जैसे ही बात शादी की आई वह मुकर गया।

Read More: प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान, बोले- ‘जिन्ना’ से ज्यादा खतरनाक दिग्विजय सिंह, 1947 की तरह चाहते हैं विभाजन

बताया गया कि पीड़िता के परिजनों ने युवक के परिजनों से बार-बार विनती करते रहे कि शादी हो जाए, लेकिन वह शादी नहीं करने की जिद पर अड़ा हुआ था। आखिरकार थककर युवती ने आरोपी के खिलाफ रेप और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

Read More: PPE कीट पहनकर कोरोना पॉजिटिव कैदी बोला- अच्छा तो हम चलते हैं…अस्पताल से हुआ फरार

 

 

 
Flowers