आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी | Bounce in stock market on expectation of economic package, Sensex and Nifty rise

आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: May 13, 2020 7:18 am IST

मुंबई। कोरोना संकट के बीच आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान करेगी। इस ऐलान से शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है। सप्ताह के तीसरे कोरोबारी के दिन शेयर बाजार जबरदस्त उछाल के साथ खुला। जबकि मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली।

Read More News: कम जगह में शख्स की कार पार्किंग पर फिदा हो गए आनंद महिंद्रा, कह दी ये बात.. वीडियो वायरल

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 3.48 फीसदी की बढ़त के साथ 1093.17 अंक ऊपर 32464.29 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3.43 फीसदी के उछाल के साथ 315.85 अंक ऊपर 9512.40 के स्तर पर खुला। 

Read More News: पैदल चल रहे मजदूरों के लिए बनाए जाएंगे ट्रांजिट प्वाइंट, बसों के जरिए पहुंचाया जाएगा 

12.37 PM – बीएसई के सेंसेक्स 32,064.10 के स्तर पर है। एनएसई का निफ्टी 9,401.15 के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले 11.01 AM – शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला लगातार जारी है। सेंसेक्स में 2.39 फीसदी यानी 750.83 अंकों की तेजी देखी गई और यह 32121.95 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी की बात करें, तो यह 2.27 फीसदी यानी 208.90 अंक ऊपर 9405.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Read More News: छत्तीसगढ़ के लिए लखनऊ से स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन, लोगों की वापसी के लिए अन्य 

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने मंगलवार रात देश को संबोधित करते हुए साफ किया है कि 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से कुटीर उद्योग, लघु-मंझोले उद्योग, श्रमिकों, किसानों और मध्यम वर्ग को फायदा मिलेगा। इसके साथ ही भारतीय उद्योग जगत को भी नई ताकत देगा। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शाम 4 बजे मीडिया के सामने राहत पैकेज की जानकारी साझा करेंगे। मंत्री ने कहा है 20 लाख करोड़ का ये पैकेज 2020 में देश की विकास यात्रा को नई गति देगा।

Read More News: अमेरिका में कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटों में 1894 ने तोड़ा दम, मौत का आंकड़ा