बॉर्डर पर 'ऑपरेशन IAS', सीमा पर तैनात जवान ने पास की परीक्षा, हासिल की 19वीं रैंक | Border deployed personnel passed IAS examination

बॉर्डर पर ‘ऑपरेशन IAS’, सीमा पर तैनात जवान ने पास की परीक्षा, हासिल की 19वीं रैंक

बॉर्डर पर 'ऑपरेशन IAS', सीमा पर तैनात जवान ने पास की परीक्षा, हासिल की 19वीं रैंक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: July 23, 2019 10:27 am IST

नई दिल्ली। सीमा पर डटे रहने के बावजूद हरप्रीत सिंह ने कीर्तिमान रचा है। हरप्रीत ने पांचवे अटेंप्ट में आईएएस की परीक्षा पास कर ली है। उन्होंने सिविल सर्विसेस परीक्षा में 19वीं रैंक हासिल की है। हरप्रीत इससे पहले असिस्टेंट कमांडेंट एग्जाम क्वालिफाई कर बीएसएफ में जवान भी रह चुके हैं।

पढ़ें- इस आईपीएस अफसर के मुरीद हैं लोग, बच्ची के बलात्कारी को विदेश से पकड़कर भेजा थ..

हरमीत के मुताबिक कोचिंग के दौरान ही उसने असिस्टेंट कमांडेंट का एग्जाम क्वालिफाई कर लिया। इसके बाद उन्हें बीएसफ में पोस्टिंग मिल गई। हरप्रीत ने बीएसएफ में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट ज्वाइन किया।

पढ़ें- शहीद औरंगजेब के दोनों भाई सेना में भर्ती, पिता ने कहा- हत्या का बदल..

बीएसफ में फिजिकल ट्रेनिंग काफी मुश्किल होती है। ऐसे में उन्हें तैयारी का इतना वक्त नहीं मिला। इसके बाद उनकी पोस्टिंग पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश बॉर्डर पर हो गई थी। यहां भी वह सिविल सर्विस की तैयारी करते रहे। हरमीत के मुताबिक कोचिंग के दौरान ही उसने असिस्टेंट कमांडेंट का एग्जाम क्वालिफाई कर लिया। इसके बाद उन्हें बीएसफ में पोस्टिंग मिल गई। हरप्रीत ने बीएसएफ में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट ज्वाइन किया।

पढ़ें- कर्नाटक का नाटक, कुमारस्वामी सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, खत्म हो सकती .

साल 2017 में उन्होंने 454 रैंक हासिल की। इसके बाद उन्होंने इंडियन ट्रेड सर्विस ज्वाइन की। फिर आया साल 2018 जब उन्होंने एक बार फिर सिविल सर्विस का एग्जाम दिया। साल 2019 में आए रिजल्ट में उन्होंने 19वीं रैंक हासिल की थी।

पढ़ें- नगद लेनदेन करने वालों पर सरकार की टेढ़ी नजर, नियमों में किया जा रहा…

दुर्ग की पहलवान ने बढ़ाया देश का मान

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/1tSMkshKHYw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers