मुंबई: कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन लगातार जारी है। कुछ राज्यों में विकेंड लॉकडाउन भी लगाए जा रहे हैं। लेकिन कोरोना काल और लॉकडाउन के चलते लाखों लोग अपनी रोजी रोटी गवां चुके हैं। खासकर प्रवासी मजदूरों को कोरोना के बीच खासा नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी इन प्रवासियों की मदद के लिए आगे आए हैं। इनमें बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में विलेन का रोल करने वाले सोनू सूद का नाम सबसे आगे रहा इस बीच मनोज बाजपेयी भी अब ऐसे श्रमिकों की मदद के लिए आगे आए हैं। इस बात का ऐलान मनोज वाजपेयी ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम में किया है।
Read More: अब 5 रुपए में खरीद सकेंगे सोना, ये कंपनी दे रही सस्ता गोल्ड खरीदने का सुनहरा अवसर
मनोज वाजपेयी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि सब के लगातार सहयोग से हमने ‘श्रमिक सहयोग’ प्रोजेक्ट के ज़रिए फिर से सफलतापूर्वक एक रोज़गार की इकाई चालू की। इस बार बिहार के बिहपुर गांव, जिला भगलपुर में कच्ची घनी की स्थापना की है। बिहपुर गांव और आसपास के गांव के काफी युवा मुंबई, दिल्ली और अन्य जगहों पर रोजगार के लिए पलायन करते रहते है। हमारे इस कच्ची घनी प्लांट से लोकल स्तर नाकि रोज़गार पैदा होगा बल्कि साथ ही में किसानों को भी सीधे तौर पर बाज़ार मिलेगा और उनको भी आर्थिक मजबूती मिलेगी। यह प्लांट से लोकल मार्किट भी बनाएगा और लोकल आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने का भी काम करेगा।
इस कार्य को सफल करने के लिए हम युसूफ मेहरअली सेंट्रर ने उनका प्रांगण मुहैया कराया जिसमे हम प्लांट स्थापित कर सके और बॉम्बे सर्वोदय फ्रेंडशिप सेण्टर ने आर्थिक सहयोग दिया। हम दोनों के ही तहे दिल से आभारी है। ऐसे ही और सफल कार्यों के बारे में हम आपको समय-समय पर बताते रखेंगे, कृपया अपना सहयोग जारी रखे।
View this post on Instagram