मुंबई। क्रिकेटर और बॉलीवुड का बहुत गहरा संबंध रहा है। इतिहास पर निगाह डाले तो बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और मशहूर क्रिकेटर नवाब पटौदी की जोड़ी बहुत फेसम हुई थी। टाइगर के नाम से मशहूर क्रिकेटर नवाब मंसूर अली ख़ान पटौदी और हिंदी फ़िल्मों की सबसे हसीन अभिनेत्रियों में से एक शर्मिला टैगोर की लव स्टोरी जग ज़ाहिर है, शर्मिला और नवाब पटौदी की लव स्टोरी किसी भी फ़िल्मी स्टोरी से कम नहीं है। शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी एक फैमिली फंक्शन में मिलें जहां उन्हे एक दूसरे से प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया। कुछ समय बाद इस जोड़े ने शादी कर ली।
ये भी पढ़ें- कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का नखरीली लड़की अवतार, सुनाया ब्रेकअप का दर्द…
वहीं कई कॉन्ट्रोवर्सीज में रहे क्रिकटर अजहरूदीन और फेमस अदाकारा संगीता बिजलानी भी इस लिस्ट में शुमार हैं। इस जोड़े ने खुल कर मीडिया के सामने अपनी रिलेशनशिप को कबूला। दोनों इस कदर प्यार में थे की अजहरुद्दीन ने अपनी पहली वाइफ को छोड़ कर संगीता से शादी कर ली थी, लेकिन कुछ वक़्त बाद ही इनका रिश्ता खत्म हो गया। ज्यादातर रिश्ते ऐसे ही रहें हैं जो समय के साथ टूटते गए… जैसे रीना रॉय और मोहसिन खान… जी हां बालीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी का फैसला और फिर शादी के बाद रीना रॉय ने अपना फिल्मी करियर छोड़ दिया और अपने परिवार को वक्त दिया लेकिन जल्द ही ये रिश्ता तलाक पर आकर खत्म हो गया।
लेजेन्ड्री क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता के अफेयर ने अपने जमाने में खूब गपशप और सूर्खियां बटोरी, नीना इस दौरान प्रेग्नेंट तक हो गईं थी, लेकिन दोनों ने शादी नहीं की.. बावजूद इसके नीना ने उनके प्यार की निशानी को संभालकर रखा, उन्होंने सिंगल मदर बनने का निर्णय लिया और रिचर्ड्स की बेटी मसाबा को जन्म दिया। उनकी बेटी आज मशहूर फैशन डिज़ाइनर हैं।
ये भी पढ़ें- नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई पर भतीजी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, …
इस लिस्ट में जीनत अमान और पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान को कैसे भूला जा सकता है, 70 के दशक की सेक्सी डीवा जीनत अमान तो इमरान खान के प्यार में दीवानी हो गई थी। इस जोड़ी का प्यार जोरो शोरो से चला था, लेकिन इनका रिश्ते के उम्र भी बहुत कम निकला और ये अलग हो गए। क्रिकेटर रवि शास्त्री बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह के प्यार में इस कदर दीवाने हुए की इस जोड़ी ने कैमरे के सामने भी अपने रिश्ते के कबूला लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय नहीं चल पाया.. और क्लीन बोल्ड हो गया।
ये भी पढ़ें- … तो क्या अमिताभ बच्चन, नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर जैसे कई दिग्गज …
वेस्टइंडीज के क्रिकेटर गारफिल्ड और एक्ट्रेस अंजू की लव स्टोरी भी बहुत फेमस है, लेकिन इस एक्ट्रेस के परिवार ने गारफिल्ड को अपनाने से इंकार कर दिया और फिर दोनों ने अपने रास्ते बदल दिए और ये रिश्ता भी खत्म हो गया। इसके अलावा नगमा और सौरव गांगुली के अफेयर की खबरें ने भी खूब तहलका मचाया था। वहीं एक्ट्रेस सारिका और कपिल देव ने भी अपने अफेयर से काफी सुर्खियां बटोरी थी। …श्रुति हसन.. सुरेश रैना… श्रीसंथ एंड रिया सेन… वसीम अकरम सुष्मिता सेन… दीपिका युवराज.. दीपिका धोनी… और इस समय की सबे फेवरेट अनुष्का और विराट कोहल ने पुरानी पंरपरा को कायम रखा है। बॉलीवुड और क्रिकेट का नाता बेहद ही पुराना है.. लेकिन देखा यही गया है कि इन अफेयर्स में किसी का सफर शादी तक पहुंचा तो कुछ बीच मझधार में ही अलग हो गए हैं। हालांकि अब जो रिश्ते पनप रहे हैं वो निभाए भी जा रहे हैं।
Follow us on your favorite platform: