एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का चौंकाने वाला खुलासा, 6 साल पहले इस बीमारी से लड़ रही थीं जंग और फिर ऐसे हुईं ठीक | Bollywood Actress Sushmita Sen says This disease was diagnosed 6 years 2014 years ago

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का चौंकाने वाला खुलासा, 6 साल पहले इस बीमारी से लड़ रही थीं जंग और फिर ऐसे हुईं ठीक

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का चौंकाने वाला खुलासा, 6 साल पहले इस बीमारी से लड़ रही थीं जंग और फिर ऐसे हुईं ठीक

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 08:30 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 8:30 am IST

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। सुष्मिता ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो पोस्ट कर 6 साल पहले ‘एड‍िसन ड‍ि‍जीज’ से ग्रस्त होना बताया है। कहा कि वो समय बेहद दर्द से भर था, लेकिन दर्द को कला से लड़ने की हुनर सीखी है और समय के साथ सब ठीक हो गया।

Read More News: देश के इन 30 जिलों में हैं कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, लॉकडाउन 4 में भी यहां नहीं मिलेगी को

बताते चले कि एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं। वे अक्सर वर्कआउट की तस्वीरें भी साझा करती रहती हैं। वहीं इस बार यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर कर 2014 में गंभीर बीमार से ग्रसित होना बताया। वहीं इस बीमारी से लड़ने की कहानी को भी बयां किया है।

Read More News: हैदराबाद से सैकड़ों छात्राओं की छत्तीसगढ़ में वापसी, बस्तर के प्रयास विद्यालय में 

सुष्मिता ने लिखा कि- ‘सितंबर 2014 में जब मुझे पता चला कि मैं एक तरह के ऑटो इम्यून कंडीशन ‘एड‍िसन बीमारी’ से ग्रस्त हूं तो ऐसा लगा जैसे अब मेरे पास लड़ने के लिए कुछ नहीं है। एक सूखा शरीर जिसमें सिर्फ निराशा और आक्रमकता है। मेरे आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल्स चार साल की मेरी लड़ाई को पर‍िभाष‍ित नहीं कर सकते थे।’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

Read More News: बालोद में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, महाराष्ट्र से लौटने के बाद किया गया था क्वारंटाइन

‘स्टेरॉयड के विकल्प कोर्ट‍िसल लेना और इसके कई दुष्प्रभावों के साथ जीने की सीमा पार हो गई थी. बीमारी के साथ जीने जैसा थकाने वाला एहसास और कुछ नहीं होता। यह हद से ज्यादा था, मुझे खुद के दिमाग को मजबूत करने का तरीका ढूंढना था। मैंने नुनचाकू के साथ मेड‍िटेशन किया। आक्रामकता निकल गई, दर्द से लड़ना एक कला में बदल गई। समय के साथ सब ठीक हो गया। मेरी एड्रेनल ग्रंथ‍ियां वापस जाग गईं, और कोई स्टेरॉयड नहीं, अब 2019 के बाद से कोई ऑटो इम्यून कंडीशन नहीं।’

Read More News: राजधानी में व्यावसायिक और सामान्य गतिविधियों को सशर्त अनुमति, प्रशासन ने दीं कई