एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने लॉन्च किया खुद का OTT प्लेटफॉर्म, कहा- प्रोड्यूसर्स से काम मांगने पर कहते थे रात में... | Bollywood actress sherlyn chopra Launched Self OTT Platform

एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने लॉन्च किया खुद का OTT प्लेटफॉर्म, कहा- प्रोड्यूसर्स से काम मांगने पर कहते थे रात में…

एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने लॉन्च किया खुद का OTT प्लेटफॉर्म, कहा- प्रोड्यूसर्स से काम मांगने पर कहते थे रात में...

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 06:45 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 6:45 am IST

मुंबई: लॉकडाउन के चलते फिल्म ​इं​डस्ट्री में लंबे समय से शूटिंग और फिल्मों के प्रसारण पर रोक लगी हुई है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने खुद का ओ​टीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। शर्लिन ने अपने प्लेटफॉर्म को ‘रेडशेर’ नाम दिया है। शर्लिन ने ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। शर्लिन का कहना है कि जब हम खुद काम का नया अवसर पैदा कर सकते हैं तो फिर किसी दूसरे के भरोसे क्यों रहें।

Read More: पीएम मोदी के ट्वीट के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले- ‘Thank you my friend, America loves India’

‘रेडशेर’ के लॉन्चिंग के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए शर्लिन चोपड़ा ने बताया​ कि शुरू में जब मैं काम मांगने के लिए फिल्म निर्माताओं से मिलती थी तो वे मुझे देर रात खाने पर मिलने के लिए कहते थे। निर्माताओं की ऐसी अजीबोगरीब डिमांड से मैं तंग आ चुकी थी, जिसके बाद मैंने खुद का ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च करने का फैसला लिया है। मैंने निर्माता और कॉन्टेंट क्रिएटर बनने का फैसला किया क्योंकि मैं आत्मनिर्भर होने में विश्वास करती हूं।

Read More; मंत्री टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में मेडिकल कॉर्पोरेशन की बैठक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए ये निर्देश

अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर उन्होंने कहा कि रेडशेर का मकसद सब्सक्रिप्शन की उचित कीमत पर बड़े पैमाने पर अच्छी क्वालिटी की सामग्री तैयार कर प्रशंसकों को उपलब्ध कराना है। वह बताती हैं एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की मालकिन और कॉन्टेंट क्रिएटर के रूप में मैं ऐसी सामग्री बनाने का इरादा रखती हूं जो न केवल मनोरंजक हो, बल्कि लोगों की जेब पर भारी भी न पड़े। उन्होंने बताया कि रेडशेर पर अभी ग्लैमर वीडियो और स्लाइड शो उपलब्ध हैं। बहुत जल्द, ही इसमें शॉर्ट फिल्में और वेब सीरीज आएंगी।

Read More: बीजेपी MLA अजय विश्नोई ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, मंत्रिमंडल में महाकौशल और विंध्य की उपेक्षा का किया जिक्र, गरमाई सियासत

Ladies, Gentlemen & LGBTQ, I hereby present to you REDSHER – a streaming platform that has been designed especially for your entertainment!!! REDSHER is available as a WEBSITE and also as an APP on GOOGLE PLAY STORE. LINK IN BIO (REDSHER will shortly be available on Apple App Store) #redsher #nowisthetime #enjoy #havefun @redsherofficial

null

 
Flowers