बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा ने नहीं कराया कोरोना टेस्ट, बंगले में तैनात स्टॉफ में मिला है संक्रमण, बीएमसी कर्मचारियों को नहीं करने दिया घर में प्रवेश | Bollywood actress Rekha did not conduct corona test Staff posted in bungalow have got infection BMC employees were not allowed to enter the house

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा ने नहीं कराया कोरोना टेस्ट, बंगले में तैनात स्टॉफ में मिला है संक्रमण, बीएमसी कर्मचारियों को नहीं करने दिया घर में प्रवेश

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा ने नहीं कराया कोरोना टेस्ट, बंगले में तैनात स्टॉफ में मिला है संक्रमण, बीएमसी कर्मचारियों को नहीं करने दिया घर में प्रवेश

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 06:20 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 6:20 am IST

मुंबई। बॉलीवुड की सीनियर और बेहद काबिल एक्ट्रेस रेखा अपने बंगले में क्वारंटाइन में हैं। जिस दिन अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसी दिन रेखा के सिक्योरिटी गार्ड के साथ दो सर्वेंट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई थी । रेखा के बंगलें पर तैनात इन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रेखा के बंगले को सील कर इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।

यह भी पढ़ें- इस साल नहीं होगा एशिया कप, 2021 तक के लिए टला, कोरोना संकट के चलते …

मुंबई बीएमसी ने बंगला में तैनात सभी कर्मचारियों को कोविड सेंटर भेज दिया है। इसके बाद जब बीएमसी की टीम रेखा के घर पहुंची तो उन्होंने कोरोना टेस्ट कराने से इंकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक रेखा ने बीएमसी कर्मचारियों को घर के अंदर प्रवेश तक नहीं दिया।

यह भी पढ़ें- पंड्या ने ऐसे पूरा किया कोहली का चैलेंज, विराट के उड़ गए होश.. नताश…

बीएमसी की टीम ने जब रेखा का कोरोना टेस्ट करने के लिए पूछा तो मैनेजर फरजाना ने उन्हें अपना नंबर देकर बाद में बात करने के लिए कह दिया। जानकारी के मुताबिक रेखा ने बीएमसी की टीम को अपने घर में सैनिटाइजर छिड़कने की भी इजाजत नहीं दी। इसके बाद टीम ने रेखा के घर के बाहर सैनिटाइजर का छिड़काव किया।