रायपुर। IBC24 e-महामंच के जरिये अपने IBC24 फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से बातचीत का सीधा प्रसारण आज करने जा रहा है। e-महामंच में सोनू सूद लॉकडाउन लाइफ के बारे में चर्चा करेंगे।
पढ़ें- राजिम के कुलेश्वर महादेव मंदिर का चबूतरा 15 फीट तक डूबा, लगातार बारिश से त्रिवेणी संगम लबालब
सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए लोगों को अपने घरों तक भेजने को लेकर खासे चर्चा में रहे हैं।
पढ़ें- रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभ…
आज शाम 4 बजे आप भी इस प्रोग्राम में लाइव जुड़ कर अपने सवाल उनके सामने रख सकते हैं।