लापता बीजेपी नेता की टुकड़ों में मिली लाश, परिजनों ने पहले ही जताई थी हत्या की आशंका | Body found in pieces of missing BJP leader Family members had already expressed the possibility of murder

लापता बीजेपी नेता की टुकड़ों में मिली लाश, परिजनों ने पहले ही जताई थी हत्या की आशंका

लापता बीजेपी नेता की टुकड़ों में मिली लाश, परिजनों ने पहले ही जताई थी हत्या की आशंका

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: June 16, 2020 4:29 am IST

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां किसान मोर्चा का मंडल अध्यक्ष रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे । मंगलवार सुबह बीजेपी नेता की टुकड़ों में लाश मिली है। शिवचरण काशी का धड़ पुलिस को मिला है, सिर की तलाश पुलिस कर रही है।

ये भी पढ़ें- खाद्य मंत्री करेंगे योजनाओं- विभागीय कार्य की समीक्षा, महानदी भवन में आयोजित

बीजेपी नेता शिवचरण काशी 14 की रात को घर के बाहर से लापता हो गए थे। परिजनों ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अब नन्हे हाथी की हुई मौत, वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद, देखें वजह

पालस गांव से बीजेपी नेता शिवचरण काशी लापता होने के जानकारी परिजनों ने दी थी है। शव मिलने के पहले ही परिजनों ने उनकी हत्या करने का आरोप लगाया था । जानकारी के मुताबिक शिवचरण काशी का कुछ लोगों से जमीन विवाद चल रहा था। परिजनों ने कुछ संदिग्ध लोगों के नाम पुलिस को बताए थे। हालांकि पुलिस पूछताछ जरुर कर रही थी,पर शिवचरण की कोई जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी थी। बीजेपी किसान मोर्चा केका मंडल अध्यक्ष शिवचरण काशी की टुकड़ों में लाश मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई है। भारी पुलिसबल मौके पर मौजूद है।

 
Flowers