अंतिम संस्कार के बाद श्मशान से अस्थियां चोरी, परिजनों ने जताई इस बात की शंका.... | Bodies stolen from crematorium after funeral Family members expressed doubt ...

अंतिम संस्कार के बाद श्मशान से अस्थियां चोरी, परिजनों ने जताई इस बात की शंका….

अंतिम संस्कार के बाद श्मशान से अस्थियां चोरी, परिजनों ने जताई इस बात की शंका....

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: January 29, 2020 5:39 pm IST

रतलाम । जावरा तहसील के मालीपुरा क्षेत्र के मुक्तिधाम से अंतिम संस्कार के बाद अस्थियां चोरी हो गई है। चोरी होने की रिपोर्ट मृतक के लड़के बालाराम व लड़की हेमा बाई ने थाने में दर्ज कराई हे । एक दिन पूर्व मृतक भिरकीबाई का अंतिम संस्कार हुआ था। भिरकीबाई के 6 लड़की व 1 लड़का हैं । लड़के बालाराम व लड़की हेमा बाई ने अपनी बहन कृष्णाबाई ओर दामाद नागुलाल पर मुक्तिधाम से अस्थियां चोरी करने आरोप लगाया है ।

ये भी पढ़ें- निर्भया गैंगरेप के दोषी मुकेश का जेल में यौन उत्पीड़न, सुनवाई के दौर…

लड़के बालाराम व उनके परिवार में जमीन जायदाद के हिस्से बंटवारे को लेकर पिछ्ले कई दिनो से विवाद चल रहा था । लड़के बालाराम के हिस्से की सम्पत्ति बहन कृष्णाबाई और दामाद नागुलाल ने धोखे से हड़प कर ली थी, जिसके चलते बालाराम परिवार मे पिछ्ले कई दिनों से नाराज था ।

ये भी पढ़ें- नवविवाहिता महिला और प्रेमी को ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा, रस्सियो…

मृतक के परिजन बालाराम गहलोत व उनका परिवार जब अस्थियां लेने पहुँचा तो मौके पर कुछ नहीं था। गांव के लोग ये दृश्य देख सन्न रह गये । देखते ही देखते शमशान में ही विवाद चालू हो गया । विवाद इतना बढ़ गया की सरपंच को हस्तक्षेप करना पड़ा । घंटों मशक्कत के बाद सरपंच के आश्वासन के बाद विवाद शांत हुआ । श्मशान में क्रियाकर्म करने के बाद परिवार वालों ने सरपंच व गांव वालों के साथ मिलकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । हालांकि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

 
Flowers