भोपाल । नौ जून से शुरू होने जा रही मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षाओं को लेकर मंडल ने नए सिरे से दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कोरोना पॉजिटिव या क्वारंटाइन परिवार के छात्र के लिए अलग से परीक्षा आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें- मां गंगा के धरती पर अवतरण का दिवस है गंगा दशहरा, घाट पर स्नान करने …
मंडल ने शासन से अनुमति मिलने के बाद ऐसे परिवारों के छात्रों के लिए अलग से परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है, यानी नौ जून से शुरू होने वाली परीक्षा में ऐेसे छात्र शामिल नहीं हो पाएंगे।
ये भी पढ़ें- चंद्रवंशी राजाओं ने की थी मां कलेही की स्थापना, मनवांछित वर प्राप्त…
मंडल ने प्रदेश के सभी जिलों से ऐसे छात्रों की सूची मांगी है, आपको बता दें 12वीं के बचे हुए पेपर की परीक्षा नौ जून से शुरू होने जा रही है। प्रदेश के 3682 परीक्षा केंद्रों पर होने जा रही इस परीक्षा में करीब साढ़े आठ लाख छात्र शामिल होंगे।