भिलाई: छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों के अपहरण की वारदात लगातार बढ़ती ही जा रही है। अपहरणकर्ता बीते कुछ दिनों से स्कूली बच्चों को अपना शिकार बनाने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि भिलाई के एक स्कूली छात्र पिछले दो दिनों से लापता हैं। बताया जा रहा है कि छात्र मंगलवार के स्कूल के लिए अपने दोस्तों के साथ निकले थे, लेकिन घर नहीं लौटे। दो दिनों तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गई है। हालांकि परिजनों ने छात्र के अपहरण को लेकर किसी प्रकार की आशंका नहीं जताई है।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई नायर समाजम स्कूल में पढ़ने वाला नवनीत राज पिछले दो दिन से लापता है। परिजनों का कहना है कि नवनीत मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ मॉडल टाउन स्थित घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से बात की साथ ही उनके दोस्तों से नवनीत के बारे में पूछताछ की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। अतत: परेशान परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
Follow us on your favorite platform: