BMW की गाड़ियों में खराबी, कंपनी पर ठोंका गया 70 करोड़ का जुर्माना | BMW defective cars, People sued for 70 crores rupees

BMW की गाड़ियों में खराबी, कंपनी पर ठोंका गया 70 करोड़ का जुर्माना

BMW की गाड़ियों में खराबी, कंपनी पर ठोंका गया 70 करोड़ का जुर्माना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : December 25, 2018/9:14 am IST

नई दिल्ली। लग्जरी कारों के मार्केट में जर्मनी की मल्टीनेशनल कंपनी बीएमडब्ल्यू पर बड़ा जुर्माना हुआ है। दक्षिण कोरिया में हाल ही में इस कंपनी की 40 गाड़ियों के इंजन में आग लगने की वजह से हुई घटनाओं के कारण बीएमडब्ल्यू कंपनी पर 11.2 अरब वोन भारतीय मुद्रा के मुताबिक तकरीबन 70 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल कंपनी पर यह जुर्माना इंजन में आग लगने की वजह के बारे में मांगे गए स्पष्टीकरणों का संतोषजनक जवाब नहीं देने और संबंधितों प्रकरणों में हीला हवाली करने के लिए लगाया गया है।
 
यह भी पढ़ें – वाटरड्रॉप नॉच और ड्यूल कैमरा के साथ आया नया फोन, ये है खूबियां 

 
 
साल 2018 की शुरूआत में  बीएमडब्ल्यू की लगभग 40 गाड़ियों के इंजन में आग लगने की घटनाएं सामने आने के बाद दक्षिण कोरिया के परिवहन मंत्रालय ने एक जांच समिति गठित की थी, जांच समिति ने पांच महीनों तक मामले की समीक्षा की। समीक्षा के बाद समिति ने पाया कि बीएमडब्ल्यू कंपनी ने उन वाहनों को रिकॉल करने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई जिनमें फॉल्ट था। बीएमडब्ल्यू कंपनी द्वारा वाहनों में सामने आई तकनीकी दिक्कतों को छिपाने का  भी प्रयास किया। हालांकि मामला उछलने के बाद कंपनी ने इन घटनाओं पर माफी मांगी और जुलाई से अक्टूबर के बीच आग लगने की किसी भी संभावनाओं वाली लगभग 1.72 लाख गाड़ियां रिकॉल की,पर बावजूद इसके कंपनी के खिलाफ 70 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया गया है।