छिंदवाड़ा। हरवर्ष की भांति आयोजित होने वाला ‘गोटमार मेला’ पूरे शबाब पर आ गया है, आज यहां मेले में दोनों ओर से जमकर पत्थर चले, इस पत्थरबाजी में कई लोग घायल भी हुए। यहां हर साल इस मेले का आयोजन होता है, यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश की बस आगरा में हाईजैक, 34 यात्रियों सहित बस को ले गए हथि…
बता दें कि कोरोना संकट के कारण इस साल किसी भी तरह के आयोजन, रैली सभा जुलूस पारंपरिक या धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित है, वाबजूद इसके यहां गोटमार मेले का आयोजन किया जा रहा है।यहां पर जनता कर्फ्यू तथा प्रशासन की समझाइश भी काम नहीं आई। रीति-रिवाज और परंपरा के नाम पर यहां इस दौरान भी खूनी खेल जारी है।
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम कमलनाथ 20 अगस्त को करेंगे युवा संवाद, अपनी सरकार के समय …
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
2 weeks ago