अंधविश्वास! युवक को आधा घंटा गोबर में गाड़कर रखा, आकाशीय बिजली से मृत युवक को जिंदा करने की कोशिश | blind faith! The young man was kept buried in cow dung for half an hour, trying to bring the dead young man alive by celestial lightning.

अंधविश्वास! युवक को आधा घंटा गोबर में गाड़कर रखा, आकाशीय बिजली से मृत युवक को जिंदा करने की कोशिश

अंधविश्वास! युवक को आधा घंटा गोबर में गाड़कर रखा, आकाशीय बिजली से मृत युवक को जिंदा करने की कोशिश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: May 18, 2021 3:22 pm IST

अंबिकापुर। तमाम जागरूकता कार्यक्रमों, प्रचार प्रसार माध्यमों, शिक्षा के फैलाव के बाद भी ग्रामीण लोगों में आज भी अंधविश्वास कामय है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि आज इसका एक जीता जागता नमूना देखने को मिला है। दरअसल तूफान ‘ताउते’ के कारण आज जिले में हुई बारिश और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लखनपुर ब्लॉक के मुटकी गांव में एक युवक की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: सुधर रहे हालात! आज 11 हजार 385 मरीज डिस्चार्ज, 05 हजार 421 नए कोरोना मरीज मिले, 70 की मौत

घटना के बाद वहां काफी लोग जुट गए, इस दौरान लोगों ने युवक को जिंदा करने की नाकाम कोशिश की, लोगों ने युवक को आधे घंटे तक गोबर में गाड़कर जीवित करने की कोशिश की। बाद में 108 एंबुलेंस के पहुंचने पर युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: कमलनाथ ने कहा, विधायक उमंग सिंघार के मामले में हो निष्पक्ष जांच, दु…

 
Flowers